न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालुबासा लाइन नंबर 5 में पिछले साल 19 अगस्त को राहुल गुप्ता गैस एजेंसी के मालिक के घर के सामने खड़ी गाड़ी पर बदमाशों ने फायरिंग की थी। इस मामले में सीतारामडेरा थाना पुलिस ने जय सिंह, मनप्रीत पाल सिंह और विक्की सिंह को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा था। एक आरोपी मनीष कुमार सिंह फरार चल रहा था। पुलिस ने बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के कैलाश नगर से मनीष कुमार को छापामारी कर सोमवार को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया।