न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना पुलिस ने 20 सितंबर को अपेक्स हॉस्पिटल के पास प्रिया कुमारी नामक महिला से मोबाइल लूट की घटना अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस आरोपी का नाम अमर नायक है। यह आरोपी सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के कुम्हार पाड़ा का रहने वाला है। पुलिस ने सोमवार को छापामारी कर अमर नायक को गिरफ्तार कर जेल भेजा। गौरतलब है कि सीतारामडेरा थाना पुलिस इसके पहले भी इस घटना के एक आरोपी को जेल भेज चुकी है।