न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में सोमवार को कोरोना का एक पाजिटिव मरीज मिला है। जबकि 5 मरीजों के ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। जो मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। वह एमजीएम अस्पताल और टीएमएच से डिस्चार्ज किए गए हैं। डीसी ने विज्ञप्ति जारी कर एक नया मरीज मिलने और 5 मरीजों के डिस्चार्ज होने की पुष्टि कर दी है। जिले में अब कोरोना का एक ही सक्रिय मरीज है।