न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : रानी कुदर में सोमवार को लक्ष्मी टेबल टेनिस एकेडमी का उद्घाटन हुआ। यह एकेडमी टेबल टेनिस के खिलाड़ी रह चुके गोकुल कुमार ने खोली है। गोकुल कुमार ने बताया कि रानी कुदर के युवाओं को खेल से जुड़ने का मौका नहीं मिलता है। इसलिए उन्होंने टेबल टेनिस एकेडमी खोली है। ताकि युवाओं को टेबल टेनिस के टिप्स दिए जा सकें और उनकी प्रतिभा को निखारा जाए। उन्होंने बताया कि इलाके के युवा मोबाइल की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। मोबाइल से चिपके रहते हैं। उन्हें खेल के मैदान तक लाने की यह कोशिश है। उन्होंने बताया कि टेबल टेनिस एकेडमी के टेबल टेनिस कोर्ट के उद्घाटन के मौके पर फिल्म निर्देशक गुरशरण सिंह मुख्य अतिथि थे। उन्होंने इसका उद्घाटन किया। इस समारोह में अतिथि के तौर पर समाजसेवी दर्शन सिंह, झारखंड वालीबाल संघ के संयुक्त सचिव पी विजय कुमार, समाजसेवी बी आनंद राव, रवि प्रकाश सिंह, टाटा स्टील के खेल प्रबंधक दिनेश रक्षित, बास्केटबॉल कोच परमजीत सिंह कलसी, टेबल टेनिस के खिलाड़ी राजीव दत्ता, गुरमीत सिंह बग्गा, सुशील महले, गुरु चरण कौर, अमर चंद्र कुमारी आदि मौजूद थे।