न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र के मथुरा बागान में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मारपीट में घायल होने वाले मृणाल कुमार राय की तरफ से गोलमुरी थाने में रंजीत सिंह, राहुल सिंह, जयप्रकाश सिंह और रोहित सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आरोप लगाया गया है कि रविवार की रात लगभग 8:00 बजे आरोपियों ने कुणाल पर हमला कर दिया और धारदार हथियार से सर पर मार कर घायल कर दिया। जबकि, दूसरे पक्ष से जयप्रकाश ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। जय प्रकाश का कहना है कि आरोपी कुणाल कुमार,मृणाल कुमार और कृष्णा कुमार ने मारपीट की है। सोमवार को दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।