Home > Education > बिष्टुपुर में XLRI में चल रहे तीन दिवसीय वल हल्ला 2022 का हुआ रंगारंग समापन, पहुंची मेधा पाटकर

बिष्टुपुर में XLRI में चल रहे तीन दिवसीय वल हल्ला 2022 का हुआ रंगारंग समापन, पहुंची मेधा पाटकर

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर में एक्सएलआरआई में 3 दिन से चल रहे एनुअल कल्चरल फेस्ट असेंबल वल हल्ला 2022 का समापन हो गया। 3 दिन के इस फेस्ट में एक्सएलआरआई के साथ ही देश के कई अन्य बिजनेस स्कूल के स्टूडेंट्स ने शिरकत की। इस दौरान स्टूडेंट्स ने अपने आईक्यू लेवल और खेलकूद की क्षमता का प्रदर्शन किया। प्रोग्राम के दौरान आइडिया समिट के पैनल में फिटनेस पर चर्चा हुई। इसमें मंदिरा बेदी, प्रीति झंगियानी और राहुल पुथि ने वर्चुअल मोड में हिस्सा लिया। मंदिरा बेदी ने बैलेंस डायट लेने की सलाह दी। प्रीति झंगियानी ने फिटनेस को बनाए रखने के लिए रेगुलर व्यायाम करने और संतुलित नींद लेने की बात कही। कॉमेडियन राहुल दुआ ने कॉमेडी के जरिए सभी को हंसाया। सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने एक्सलर्स को संबोधित करते हुए सादा जीवन और आत्मनिर्भरता पर बल दिया। प्लेबैक सिंगर जावेद अली ने 1000 भावी मैनेजर्स को अपनी सुरीली आवाज से मंत्रमुग्ध किया। उन्होंने श्रीवल्ली से लेकर कई रोमांटिक गाने गाए। कार्यक्रम में पाताल लोक, फेम, जयदीप अहलावत, सुदीप शर्मा, अभिषेक ने वेब सीरीज की शूटिंग से जुड़ी यादों पर चर्चा की। आईडिया समिट में बताया गया कि स्टार्टअप चलाने से लेकर इसे सफल करने के तरीके के बारे में जानकारी दी गई। आखिरी पैनल में यूनिकॉर्न स्टार्टअप के संस्थापक अमित कुमार, नो ब्रोकर के फरीद अहसान, शेयरचैट के ईशान बंसल आदि ने अपने विचार रखे और बताया कि एक लीडर बनने के लिए क्या करना पड़ता है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!