न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कदमा में न्यू फार्म एरिया दुर्गा पूजा मैदान के सामुदायिक भवन में शनिवार की रात बन्ना गुप्ता फैंस क्लब ने कवि सम्मेलन सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस समारोह के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता थे। उन्होंने दीप जलाकर समारोह की शुरुआत की। इसके बाद कवि सम्मेलन शुरू हुआ। कवि सम्मेलन की शुरुआत में खुद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कई कविताएं सुनाईं। कविताएं सुनकर लोग लोटपोट हो गए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वह नेताओं के ऊपर की कविता सुनाते हैं। उन्होंने पढा- चोर सभी वो नेता बन गए डकैत बने एमएलए, बीए एमए पास किया वह रोटी घर में बेले। इसके अलावा उन्होंने पढा- देखो भैया आज आदमी कितना बदला जाए।