न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : आजाद नगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 1 के पास शनिवार को रहने वाला शाहिद अख्तर पुलिस से बचने के लिए तीन मंजिला छत से कूद गया। छत से कूदकर वह भाग रहा था। लेकिन आजाद नगर थाना पुलिस और बस्ती वासियों ने मिलकर उसे पकड़ लिया। उसका पैर टूट गया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। उसकी पहली पत्नी यासमीन परवीन ने बताया कि उसकी शादी शाहिद के साथ साल 2014 में हुई थी। उससे दो बेटा एक बेटी है। लेकिन शाहिद उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करता था। वह एक साल पहले छोड़ कर ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 1 कोहिनूर टावर के पास रहने वाली दो बच्चे की मां खुशनुमा परवीन के साथ रहने लगा था। उसने खुशनुमा के साथ शादी कर ली थी। यासमीन ने आजाद नगर थाने में एक साल पहले दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी। दहेज प्रताड़ना का मामला एक साल पहले दर्ज हुआ था। कार्रवाई नहीं होने पर यासमीन परवीन ने एसएसपी से शिकायत की थी। कुछ दिन पहले यासमीन फिर आजाद नगर थाना गई और अपने केस के बारे में पूछा। तब पुलिस हरकत में आई और एक साल बाद शनिवार को शाहिद अख्तर की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की गई और पुलिस ने शाहिद अख्तर उर्फ सोनू काली को गिरफ्तार कर लिया। यासमीन परवीन का आरोप है कि सोनू काली के गिरफ्तार होने के बाद उसकी दूसरी पत्नी खुशनुमा परवीन ने उसे धमकी दी है कि सोनू के छूटने के बाद यासमीन का अंजाम बुरा होगा। पुलिस शाहिद का एमजीएम अस्पताल में इलाज करा रही है। इलाज कराने के बाद उसे जेल भेजा जाएगा।