न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : चक्रधरपुर की रहने वाली विवाहिता देवलीना घोष को उनके ससुराल में परसुडीह में दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया है। इस मामले में विवाहिता के आवेदन पर पुलिस ने शुक्रवार को परसुडीह थाना क्षेत्र के हलुदबनी के रहने वाले उज्जवल कर्मकार के अलावा सुनीता कर्मकार, सुनील कर्मकार, तूलिका कर्मकार और सुरजीत राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इस मामले में सभी आरोपी हलुदबनी के अमरपाली अपार्टमेंट के रहने वाले हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। छापामारी की जा रही है।