न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना पुलिस ने तेरह क्वार्टर के पास से ब्राउन शुगर बेचते एक युवक दीपक कुमार भट्ट को गिरफ्तार किया है। दीपक कुमार भट्ट सिदगोड़ा में घूम-घूम कर ब्राउन शुगर बेच रहा था। पुलिस को इसकी सूचना मिली। इसके बाद, पुलिस 13 क्वार्टर पहुंची तो वहां दीपक कुमार मिल गया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से दो पुड़िया ब्राउन शुगर मिली है। लिखा पढ़ी करने के बाद सिदगोड़ा थाना पुलिस ने गुरुवार को एमजीएम अस्पताल लाकर दीपक कुमार भट्ट का मेडिकल कराया और उसके बाद जेल भेज दिया।