न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची थाना पुलिस ने साकची बाजार में चोरी करने की नियत से घूम रहे युवक राहुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। राहुल भुईयांडीह का रहने वाला है और रात को साकची बाजार में घूम रहा था। गश्त करती हुई पुलिस की टीम पहुंची तो छिप गया। पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया वह बार-बार गलत नाम बता रहा था। इस पर उसे पकड़कर साकची थाने लाया गया और कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना सही नाम बताया। पुलिस ने राहुल का गुरुवार को एमजीएम अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद उसे जेल भेज दिया है।