न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : आजाद नगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड जाकिर नगर की रहने वाली सुबुही खातून के पांच लाख रुपए कीमत के जेवर लेकर जगदीश ज्वेलर्स का मालिक फरार हो गया था। इस मामले में सुबुही खातून ने पिछले साल 16 फरवरी को आजाद नगर थाने में ज्वेलर्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस ने इस मामले में ज्वेलर्स को अब तक गिरफ्तार नहीं किया है। सुबुही खातून ने बताया कि आजाद नगर थाना में जाने से थाना प्रभारी कहते हैं कि ज्वेलर्स को ढूंढ कर लाओ तभी कार्रवाई होगी। महिला होने की वजह से वह कहां ज्वेलर्स को ढूंढेंगी। इसे लेकर सुबुही खातून ने कांग्रेस के नेता व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान के साथ साकची स्थित एसएसपी ऑफिस जाकर एसएसपी डॉ एम तमिल वणन को गुरुवार को एक ज्ञापन सौंपा और ज्वेलर्स की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। उनके साथ सुमित्रा पांडा, एसआरके कमलेश, बबलू, रीता सरदार, आदिल खान, मोहम्मद आसिफ आदि मौजूद थे।