न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो से सटे कपाली के डैमडूबी में भूमि विवाद में एक बच्चे समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं। जो लोग घायल हुए हैं उनमें 6 साल का बच्चा शोएब अंसारी के अलावा जसीमुन बीबी, शहनाज परवीन और आलम अंसारी हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की शिकायत कपाली ओपी में कर दी गई है। शहाबुद्दीन ने पत्रकारों को बताया कि साल 2003 में उसने डैम डूबी में एक जमीन खरीदी थी। उनकी जमीन के बगल में जिसने जमीन खरीदी थी उसने घर बनाना शुरू किया और शहाबुद्दीन की कुछ जमीन पर कब्जा कर लिया। विरोध करने पर धमकी भी दी। शहाबुद्दीन ने बताया कि वह गुरुवार को अपनी जमीन की घेराबंदी कर रहे थे। बाउंड्री वाल बना रहे थे। तभी पड़ोस के रहने वाले एक व्यक्ति और उनके घर से दो महिलाएं बाहर आए और ईंट पत्थर चलाने लगे और हमला कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।