न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर एक महिला से दुष्कर्म करने के आरोपी गुड़ाबांधा के सिमपुरा के रहने वाले हरीश चंद्र महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने हरीश चंद्र महतो को गुड़ाबांधा से गिरफ्तार किया और लिखा पढ़ी करने के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया। महिला ने हरिश्चंद्र के खिलाफ 17 जनवरी को एमजीएम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। हरिश्चंद्र के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का भी मुकदमा दर्ज किया गया है। क्योंकि, वह महिला को प्रताड़ित भी करता था।