न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : पुलिस ने साकची, बिष्टुपुर, सोनारी, कदमा आदि इलाकों में बुधवार को एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया। मानगो में भी एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान अड्डेबाजी कर रहे लोगों को पकड़कर वज्र वाहन में बैठाकर थाने ले जाया गया। बाद में कार्रवाई कर इन्हें छोड़ा गया। इसी तरह नशा कर रहे लोगों को भी पकड़ा गया और कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि शहर में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी के आदेश पर एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत संदिग्ध लोगों पर कार्रवाई की जाती है।