न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एसएसपी डाक्टर एम तमिल वणन ने बुधवार को सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के लिट्टी चौक पर नशीले पदार्थ की बिक्री की सूचना पर छापामारी अभियान चलाया। यहां कई दुकानों की जांच की गई। इसके अलावा एंटी क्राइम चेकिंग भी हुई। एसएसपी ने सिदगोड़ा थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि वह इलाके में नशीले पदार्थों की बिक्री पर लगाम लगाएं और जहां भी नशीला पदार्थ बिकता हुआ पाया जाए उस दुकान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।