न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान ने बुधवार को आजाद नगर बाबा धाम शाही में पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया। यह सदस्यता अभियान बुधवार को चलाया गया। मौलाना अंसार खान ने बताया कि सदस्यता अभियान आजाद नगर रोड नंबर 8 और बागान शाही रोड नंबर 7 व क्रास रोड नंबर 1 में चलाया गया। इन इलाकों में घर-घर जाकर लोगों को कांग्रेस पार्टी का सदस्य बनाया गया और ₹5 लेकर उन्हें सदस्यता रसीद भी दी गई। सदस्यता अभियान में पार्टी की महिला जिला महासचिव रुकैया खातून के अलावा गुड़िया परवीन, अरशद खान उर्फ बबलू, गुलशेर अली, कौसर परवीन, मोहम्मद आरजू खान आदि मौजूद थे। गौरतलब है कि मौलाना अंसार खान कई दिनों से लगातार सदस्यता अभियान चला रहे हैं। वह गोलमुरी इलाके में भी सदस्यता अभियान चला चुके हैं। उन्हें गोलमुरी प्रखंड का सदस्यता अभियान का प्रभारी बनाया गया है।