न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना चौक के पास मंगलवार को एक ऑटो ने खड़ी कार में टक्कर मार दी। इस हादसे में आटो पर सवार तीन लोग जख्मी हो गए हैं। इन 3 लोगों में अजीत दलाई, उनका बेटा शुभम दलाई और अजीत की पत्नी रत्ना दलाई घायल हुए हैं। अजीत दलाई के पैर और सीने में ज्यादा चोट आई है। सभी घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां रत्ना दलाई और शुभम दलाई को मरहम पट्टी करने के बाद घर जाने दिया गया। जबकि, अजीत दलाई को इमरजेंसी में भर्ती कर उसका इलाज चल रहा है। अजीत दलाई ने बताया कि वह लोग छाया नगर ह्यूम पाइप के रहने वाले हैं। उनका एक घर गालूडीह में भी है। वह गालूडीह महाशिवरात्रि की पूजा करने गए थे। पूजा करने के बाद वहां से लौट रहे थे। तभी डिमना चौक के पास लगभग 1:30 बजे यह हादसा हुआ।