न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : रांची के रिम्स में 27 लावारिस लाश पड़ी हुई थी। उनका अंतिम संस्कार करने वाला कोई नहीं था। इन लाशों में से कुछ एम्स में भर्ती मरीजों की लाशें थीं। वहीं, कुछ लाशों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। रिम्स प्रबंधन ने इनके अंतिम संस्कार के लिए मुक्ति संस्था से संपर्क किया। इसके बाद, रविवार को मुक्ति संस्था की तरफ से जुमार नदी के तट पर इन शवों के अंतिम संस्कार का प्रबंध किया गया और मुक्ति संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार संपन्न कराया।