Home > Business > लीज अवधि में विस्तार की मांग को लेकर कोल्हान स्टोन क्रशर एंड माइन्स एसोसिएशन ने की बैठक, सीएम से करेगा मुलाकात

लीज अवधि में विस्तार की मांग को लेकर कोल्हान स्टोन क्रशर एंड माइन्स एसोसिएशन ने की बैठक, सीएम से करेगा मुलाकात

न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : कोल्हान स्टोन क्रशर एंड माइन्स एसोसिएशन की साकची में शनिवार को हुई बैठक में सरकार से मांग की गई है कि 31 मार्च से पहले सरकार लीज अवधि का विस्तार करे। अगर लीज अवधि का विस्तार नहीं किया गया तो माइंस और क्रशर बंद हो जाएंगे। इससे कोल्हान में बेरोजगारी की समस्या खड़ी हो जाएगी। कोल्हान एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को 7 विधायकों के साथ मुख्यमंत्री से मिलेगा और उनसे 31 मार्च से पहले ही लीज अवधि विस्तार की मांग करेगा। बैठक में कहा गया कि कंपोजीशन यूजर फीस के नाम पर 2400 रुपए प्रति वाहन वसूला जा रहा है। यह वसूली स्टोन चिप्स ले जाने वाले वाहनों से हो रही है। एसोसिएशन ने इस वसूली को बंद करने की सरकार से मांग की है। चेतावनी दी गई है कि अगर सरकार 31 मार्च से पहले 5 साल का अवधि विस्तार नहीं करती, तो पूरे कोल्हान के खनन मालिक, क्रशर मालिक, वाहन मालिक और इस कारोबार से जुड़े ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे। एसोसिएशन के पदाधिकारी शाही आदिल ने बताया कि बैठक में उज्जवल सिंह, एमके मेटल के तैयब खान, मनीष अग्रवाल, राम कमल सिंह, अरविंद ओझा, श्रीकांत मेहता, विद्याधर साहू, मनोज सिंह देव, सुमन मंडल, पिंटू गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, राजेश कुमार, मोहम्मद कादिर, राशिद खान, प्रभात कुमार चूड़ी वाला, दिलीप अग्रवाल, शिवा रेड्डी, शहजाद बेग आदि शामिल थे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!