डिप्टी मेयर की मौजूदगी में हुई स्थान आवंटन की लाटरी
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : रांची नगर निगम ने रातू रोड स्थित नवनिर्मित नागा बाबा खटाल सब्जी मार्केट में शनिवार को 221 फल एवं सब्जी विक्रेताओं को संस्थान आवंटन किया। यह स्थान आवंटन लाटरी के जरिए किया गया। स्थान आवंटन के दौरान नगर निगम के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय की मौजूदगी में हुआ।
शनिवार को रांची नगर निगम ने 221 फल एवं सब्जी विक्रेताओं के बीच स्थान आवंटन का एलान किया था। लाटरी का यह कार्यक्रम मोरहाबादी के संस्कार बैंक्विट हॉल में रखा गया था। इस कार्यक्रम में 210 फल एवं सब्जी विक्रेता पहुंचे। 11 विक्रेता अनुपस्थित रहे। रांची नगर निगम ने सभी विक्रेताओं का लॉटरी के जरिए स्थान निर्धारण कर दिया। जो विक्रेता नहीं आए, उनका भी स्थान निर्धारित कर दिया गया है। दुकानों का स्थान निर्धारण हो जाने से सब्जी व फल विक्रेताओं में खुशी है। अब वह नागा बाबा खटाल में आवंटित अपने स्थान पर अपनी दुकान लगाएंगे। नगर निगम के अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन, सहायक नगर आयुक्त ज्योति कुमार सिंह और वार्ड संख्या 20 के वार्ड पार्षद सुनील यादव की मौजूदगी में स्थान आमंत्रण कार्यक्रम संपन्न किया गया।
गौरतलब है कि रातू रोड पर पहले यह सब्जी व फल विक्रेता सड़क किनारे दुकाने लगाते थे। इससे सड़क पर जाम लगता था। रांची नगर निगम ने नागा बाबा खटाल सब्जी मार्केट का निर्माण कराया और अब उसमें फल व सब्जी विक्रेताओं को दुकानें दे दी गई हैं।