Home > Lifestyle > कांके में अवैध जमाबंदी कराने वाले फंसेंगे, डीसी छवि रंजन ने दिए जांच के आदेश

कांके में अवैध जमाबंदी कराने वाले फंसेंगे, डीसी छवि रंजन ने दिए जांच के आदेश

कांके प्रखंड व अंचल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान डीसी ने दिए निर्देश जनता की समस्या हल करने की ताकीद
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची :
डीसी छवि रंजन ने शनिवार को कहा कि प्रखंड और अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भूमि हस्तांतरण, अवैध जमाबंदी, म्यूटेशन, सीमांकन आदि की जांच के निर्देश दिए। इलाके में सरकारी जमीन की अवैध जमाबंदी की शिकायतें मिल रही हैं। भूमाफिया सरकारी जमीन पर कब्जा कर कौड़ियों के मोल बेच रहे हैं। इसे लेकर डीसी ने जांच का निर्देश दिया है। निरीक्षण के दौरान डीसी ने आपदा से जुड़े मामलों की भी जांच की। आपदा से जुड़े 84 मामलों में से 74 मामलों में भुगतान किया गया है। डीसी ने निर्देश दिया कि सभी मामलों में लाभुकों को भुगतान किया जाए। इसके अलावा आकस्मिक अवकाश पंजी, आगत निर्गत पंजी, सूचना अधिकार रजिस्टर, अंकेक्षण रजिस्टर, वाहन लागबुक आदि का भी निरीक्षण किया। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो लोग भी शिकायत लेकर कार्यालय में आए उनकी समस्या का हर हाल में समाधान किया जाए। डीसी ने प्रखंड और अंचल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों की मौजूदगी की भी जांच की। निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता रांची, अपर समाहर्ता नक्सल सह निदेशक डीआरडीए, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला पंचायती राज अधिकारी, सामान्य शाखा प्रभारी, विधि शाखा प्रभारी, बीडीओ, सीओ आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!