Home > Education > शास्त्री नगर में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में स्थापित किया गया अटल टिंकरिंग लैब, सांसद ने किया उद्घाटन

शास्त्री नगर में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में स्थापित किया गया अटल टिंकरिंग लैब, सांसद ने किया उद्घाटन

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : शास्त्री नगर में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की गई। इस लैब का उद्घाटन शनिवार को सांसद विद्युत वरण महतो ने किया। इस मौके पर भाजपा के अन्य नेता भी मौजूद थे। विद्या विकास समिति के प्रदेश सचिव अजय कुमार तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल इनोवेशन मिशन के तहत देश के सभी केंद्रीय विद्यालयों नवोदय विद्यालय और कुछ निजी विद्यालयों में अटल टिकरिंग लैब की स्थापना का फैसला किया है।। इसी के सिलसिले में यह लैब यहां भी स्थापित किया गया है। इसका उद्देश्य है कि यहां पढ़ने वाले छात्र वैज्ञानिक सोच अख्तियार करें और आगे बढ़ कर वैज्ञानिक बनें। उनके अंदर वैज्ञानिक बनने की लालसा पैदा हो। उन्होंने बताया कि इस स्कूल के अलावा आसपास के स्कूलों के भी छात्र इस लैब में प्रयोग कर सकते हैं।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!