न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति यानी जेएनएसी के अधिकारियों ने शुक्रवार को बिष्टुपुर बाजार में छापामारी अभियान चलाया। इस अभियान में चार दुकानों में दुकानदारों ने ट्रेड लाइसेंस का रिनुअल नहीं कराया था। इन्हें पकड़ा गया। इन से 40 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। जिन दुकानों को पकड़ा गया है उनमें बिष्टुपुर के यूनियन मोटर्स, लेंसकार्ट, तंदूरी हट और गुरुद्वारा बस्ती स्थित तंदूरी हट मल्टीक्यूसाइन रेस्टोरेंट शामिल हैं। जेएनएसी के विशेष अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि इस माह 1566 ट्रेड लाइसेंस की वैधता समाप्त हो गई है। सभी दुकानदार फौरन रिनुअल करवा लें। वरना उनसे जुर्माना वसूला जाएगा।