न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : पटमदा के ग्रामीण इलाकों में शुक्रवार को ओले गिरे। ओलावृष्टि से किसानों की आलू समेत अन्य फसलें बर्बाद हो गई। झामुमो नेता खगेन महतो ने प्रशासन से मांग की है कि पटमदा इलाके में जांच कराने के बाद यह देखा जाए कि किस किसान की कितनी फसल बर्बाद हुई है और उस हिसाब से किसानों को मुआवजा दिया जाए। उन्होंने बताया कि पटमदा के कमलपुर पंचायत और कटिन आदि इलाकों में जबरदस्त ओला गिरा है। ओला के चलते ग्रामीणों की सब्जी की फसल भी बर्बाद हुई है। गौरतलब है कि पटमदा इलाका सब्जी की खेती के लिए काफी प्रसिद्ध है। इस इलाके के अधिकतर किसान सब्जी की खेती करते हैं। ओला गिरने से इनको काफी नुकसान हुआ है।