न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : रूस यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में फंसे हुए लोगों की मदद के लिए डीसी सूरज कुमार के निर्देश पर साकची स्थित डीसी ऑफिस में शुक्रवार को कंट्रोल रूम खोला गया है। डीसी सूरज कुमार ने बताया कि इस कंट्रोल रूम में यूक्रेन में फंसे लोगों के परिजन जानकारी उपलब्ध कराएं। वहां फंसे हुए व्यक्ति का नाम, उसके पिता या पति का नाम, स्थानीय पता, स्थानीय अभिभावक का मोबाइल नंबर, यूक्रेन में जहां फंसे हुए हैं, उस स्थान का नाम और यूक्रेन में फंसे हुए व्यक्ति का मोबाइल नंबर कंट्रोल रूम को बताना होगा। इसके बाद प्रशासन विदेश मंत्रालय से संपर्क कर यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालेगा। कंट्रोल रूम के नंबर इस तरह हैं।