Home > Lifestyle > जमशेदपुर समेत सात जिलों में भी खुले स्कूल, मार्च में नहीं होगी आफलाइन परीक्षा

जमशेदपुर समेत सात जिलों में भी खुले स्कूल, मार्च में नहीं होगी आफलाइन परीक्षा

पूरे प्रदेश में रात 8:00 बजे के बाद भी पूर्व की तरह दुकान खोलने की मिली अनुमति
जागरण संवाददाता, रांची :
आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक के बाद सरकार ने झारखंड में कोरोना को लेकर लगी पाबंदी हटा ली हैं। अब यहां रात 8:00 बजे के बाद भी दुकानें पूर्व की तरह खुलेंगी। यही नहीं, पहले पूर्वी सिंहभूम समेत जिन 7 जिलों रांची, पूर्वी सिंहभूम, चतरा, देवघर, सरायकेला, सिमडेगा और बोकारो में कक्षा एक से आठ तक के स्कूल बंद किए गए थे, उन्हें भी अब खोलने का ऐलान कर दिया गया है। मार्च महीने तक कोई भी स्कूल ऑफलाइन परीक्षा नहीं ले सकेगा। स्वास्थ्य मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह बात साफ कर दी है कि ऑफलाइन परीक्षा नहीं होगी। जमशेदपुर समेत सभी 7 जिलों में अब 7 मार्च से कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल भी खोल दिए जाएंगे। वहीं, शादी विवाह में अब 500 लोगों के शामिल होने की छूट दे दी गई है। सिनेमाघर, रेस्टोरेंट, पार्क, जिम, स्विमिंग पूल भी शत प्रतिशत कैपासिटी के साथ खोलने का ऐलान कर दिया गया है। हालांकि जुलूस, मेला और प्रदर्शनी पर रोक जारी रहेगी। इस बात की जानकारी बैठक के बाद शुक्रवार को आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने दी है। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के अलावा मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!