न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : रांची और हटिया आरपीएफ ने ऑपरेशन अमानत चलाया है। इस ऑपरेशन का मतलब है कि जिस यात्री की कीमती चीजें ट्रेन या रेलवे स्टेशन पर छूट जाती हैं या खो जाती हैं, उनकी तलाश कर यात्रियों तक पहुंचाना। रांची हटिया आरपीएफ अब तक 435 यात्रियों तक उनकी खोई हुई अमानत पहुंचा चुका है। इस ऑपरेशन की हर तरफ सराहना की जा रही है। ऐसे दौर में जब इंसान व्यवसायिक हो चुका है और सिर्फ अपने फायदे की सोचता है। इससे इतर आरपीएफ यात्रियों की सेवा में लगी हुई है। शुक्रवार को भी हटिया आरपीएफ ने गोरखपुर हटिया ट्रेन में सफर कर रहे बोकारो के कुर्मीडीह बाजार के पंकज कुमार का बैग उन्हें वापस दिया। पंकज कुमार बैग भूलकर बोकारो में उतर कर अपने घर चले गए थे। बाद में उन्होंने आरपीएफ कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी। इसके बाद आरपीएफ सक्रिय हुई और उनका बैग तलाश किया गया। मुरी में ट्रेन को रोका गया और ट्रेन से उनका बैग बरामद कर पंकज को दे दिया गया। इस बैग में 1500 रुपए कीमत का सामान था।