न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के सेरेंगबेड़ा बस्ती की रहने वाली पूनम लोहरा उर्फ पूनी लोहरा की रात में कुल्हाड़ी से मारकर हत्या करने के आरोपी आकाश लोहरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आकाश लोहरा ने पुलिस को बताया कि पुनी लोहरा दारू पीती थी। आकाश लोहरा के घर पर दारू व हड़िया बेची जाती है। वह हड़िया पीने के लिए घर आई थी। पीने के बाद भी आधी रात तक जब वह घर नहीं गई तो उसे आकाश लोहरा ने घर जाने के लिए कहा। लेकिन वह घर से नहीं जा रही थी। इसी में विवाद हुआ और आकाश लोहरा ने कुल्हाड़ी और राड से मारकर पूनी की हत्या कर दी। आकाश लोहरा को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे एमजीएम अस्पताल लाकर मेडिकल कराया और जेल भेज दिया है।