न्यूज़ बी रिपोर्टर जमशेदपुर : वर्कर्स कॉलेज के छात्रों और आजसू छात्र संघ के कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक ने मानगो थाने के एएसआई पर नकुल शर्मा पर छात्रों के साथ बदसलूकी का आरोप लगाया है। हेमंत पाठक के नेतृत्व में आजसू छात्र संघ के छात्र गुरुवार को मानगो थाना पहुंचे और प्रदर्शन करने के बाद थाना प्रभारी को एक शिकायत पत्र दिया। आवेदन पत्र में नकुल शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। हेमंत पाठक ने बताया कि वर्कर्स कॉलेज का एक बोर्ड सड़क के किनारे लगाया गया था। इसे मानगो नगर निगम के कर्मचारियों ने उखाड़ कर फेंक दिया। इसकी शिकायत करने बुधवार को आजसू छात्र संघ के पदाधिकारी और छात्र मानगो थाने पहुंचे थे। वहीं, एएसआई नकुल शर्मा ने छात्रों के साथ अभद्रता की। हेमंत पाठक का आरोप है कि एएसआई ने उन्हीं पर नस्ली टिप्पणी की और अनाप-शनाप बोला। उनका कहना है कि पुलिस के आला अधिकारी इस मामले का संज्ञान लेकर मामले की जांच कराएं और एएसआई के खिलाफ कार्रवाई करे।