Home > Crime > ब्रेकिंग: गोविंदपुर में कुल्हाड़ी से मारकर महिला की हत्या, हत्यारोपी की गिरफ्तारी को पुलिस कर रही छापामारी

ब्रेकिंग: गोविंदपुर में कुल्हाड़ी से मारकर महिला की हत्या, हत्यारोपी की गिरफ्तारी को पुलिस कर रही छापामारी

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के सेरेंगबेड़ा में एक 50 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई है। महिला की हत्या उसके रिश्ते में नाती लगने वाले युवक आकाश लोहरा ने की है। घटना की जानकारी मिलने पर गुरुवार को पुलिस ने आकाश लोहरा की गिरफ्तारी के लिए उसके सेरेंगबेड़ा स्थित घर पर छापामारी की। लेकिन आकाश लोहरा फरार हो गया। उसके घर पर ताला बंद है। हत्या का कारण अभी पुलिस नहीं जान पाई है। गोविंदपुर के थाना प्रभारी का कहना है कि छानबीन की जा रही है। जल्दी पता चल जाएगा कि यह हत्या क्यों की गई। आकाश लोहरा की तलाश में छापामारी चल रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा। छोटा गोविंदपुर के सेरेंगबेड़ा की रहने वाली पूनी देवी उर्फ पूनम देवी अपने रिश्ते के नाती आकाश लोहरा के घर जाया करती थी। आकाश लोहरा का पिता उसका भतीजा लगता है। बताते हैं कि बुधवार की शाम को भी वह आकाश लोहरा के घर गई थी। मृतक पूनी देवी के पति कुंडू लोहरा ने गुरुवार को बताया कि उसकी पत्नी खून से लथपथ हालत में घिसटते हुए घर पहुंची और बताया कि आकाश लोहरा ने उस पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया है। सर हाथ और पैर में कई घाव थे। लहूलुहान स्थिति में परिवार के लोगों ने पूनी देवी को साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां थोड़ी देर बाद इलाज के दौरान पूनी ने दम तोड़ दिया। पूनी देवी घरों में काम काज कर पेट पालती थी। कुंडू भी मेहनत मजदूरी करता है। इनके एक बेटा और दो बेटी है। बेटियों की शादी हो चुकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!