न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कर्नाटक में बजरंग दल के कार्यकर्ता 26 वर्षीय हर्ष की हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के विरोध में जमशेदपुर में मानगो गोल चक्कर पर सनातन उत्सव समिति ने मौन सभा की। हर्ष को श्रद्धांजलि दी गई। सनातन उत्सव समिति ने इस हत्याकांड का विरोध किया। सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह ने बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ता की मांग थी कि स्कूल कॉलेज में सबका एक यूनिफॉर्म हो। इसके लिए उसने फेसबुक पर पोस्ट लिखी थी। इसी के चलते उसकी हत्या की गई। शोक सभा में छात्र नेता दुर्गा सिंह, करणी सेना के महानगर युवा अध्यक्ष राजीव चौहान, अंकेश भुइयां, शिवम ओझा, साहिल सिंह, बबलू श्रीवास्तव, दीपक शुक्ला, राज, उदय, साहिल, अमृत राहुल आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे। गौरतलब है कि कर्नाटक के शिवमोगा जिले में रविवार की रात बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष हर्ष की हत्या की गई थी। इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। राज्य के गृह मंत्री राजा ज्ञानेंद्र ने पत्रकारों को बताया कि इस मामले में पांच आरोपी हैं। मामले की जांच अभी चल रही है। घटना के बाद से इलाके में तनाव बना हुआ है। कर्नाटक के मंत्री नारायण गौड़ा ने बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष के परिवार से मुलाकात कर परिजनों को सांत्वना दी थी और आश्वासन दिया था कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।