Home > Health > जल्द ही नई बिल्डिंग में शिफ्ट होगा साकची के एमजीएम का बर्न वार्ड, स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त सचिव ने किया निरीक्षण

जल्द ही नई बिल्डिंग में शिफ्ट होगा साकची के एमजीएम का बर्न वार्ड, स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त सचिव ने किया निरीक्षण

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त सचिव आलोक त्रिवेदी ने मंगलवार को साकची के एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने जहां जो खामी थी। उसे दूर करने के निर्देश अस्पताल अधीक्षक को दिए। अतिरिक्त सचिव ने एमजीएम अस्पताल के बर्न वार्ड, आईसीयू, इमरजेंसी, गायनी वार्ड, कोविड केयर यूनिट, ओपीडी आदि का निरीक्षण किया। पत्रकारों से बात करते हुए आलोक त्रिवेदी ने बताया कि बर्न वार्ड के गेट और विंडो को बदल दिया गया है। यह दोनों खराब हो गए थे। बर्न वार्ड की एसी को भी रिपेयर करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि बर्न वार्ड को जल्द ही नई बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एमजीएम की हालत काफी सुधरी है। आधारभूत संरचना मजबूत हुई है। अप्रोच रोड बन रही है। गैरेज को भी ठीक किया जा रहा है। ट्रांसफार्मर रूम बनकर तैयार हो गया है। अस्पताल की बाउंड्री भी बन गई है। उन्होंने एमजीएम में मरीजों के लिए बनने वाले भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की। उन्होंने बताया कि गुणवत्ता ठीक है। इसमें और सुधार के निर्देश दिए गए हैं। आलोक त्रिवेदी ने बताया कि सफाई की स्थिति भी पहले से बेहतर हुई है। उन्होंने कहा कि जो खामियां मिलती हैं। उसकी रिपोर्ट बनाकर विभाग के सचिव को भेजी जाएगी।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!