Home > Education > उलीडीह में आदिवासी जनकल्याण उच्च विद्यालय में सांसद की निधि से बनेंगे चार कमरे, सांसद ने किया सुंदरीकरण के काम का उद्घाटन

उलीडीह में आदिवासी जनकल्याण उच्च विद्यालय में सांसद की निधि से बनेंगे चार कमरे, सांसद ने किया सुंदरीकरण के काम का उद्घाटन

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो में उलीडीह स्थित आदिवासी जनकल्याण उच्च विद्यालय में सांसद विद्युत वरण महतो की सांसद निधि से 4 कमरों का निर्माण होगा। विद्यालय का सुंदरीकरण किया गया है। साथ ही ग्रिल लगाकर इसकी सुरक्षा के भी उपाय किए गए हैं। सांसद विद्युत वरण महतो ने सोमवार को विद्यालय परिसर में फीता काटकर और नारियल फोड़कर सुंदरीकरण और ग्रिल के कार्य का उद्घाटन किया। विद्यालय प्रांगण में पहुंचे सांसद का स्वागत आदिवासी परंपरा के अनुसार खाट में बैठा कर उनका पैर धोकर किया गया। आदिवासी परिधान में विद्यालय के बच्चों ने उन पर पुष्प वर्षा की। स्कूल समिति के सक्रिय सदस्य व भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया कि स्कूल का प्रांगण खुला रहने से मवेशी और असामाजिक तत्व घुस जाते थे। बरामदे में स्थानीय लड़के खेलते थे। इससे पढ़ने वालों को परेशानी होती थी। सांसद ने बरामदे में ग्रिल लगवाई है। साथ ही विद्यालय का रंग रोगन भी कराया गया है। इस स्कूल की दसवीं परीक्षा में पिछले साल 79 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। इसमें सभी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। सांसद ने घोषणा की कि जल्द ही विद्यालय प्रांगण में चार कमरे बनाए जाएंगे। उद्घाटन समारोह में भाजपा नेता विकास सिंह के अलावा सोमेश्वर, कैलाश, सुरेंद्र प्रसाद, अमरिंदर पासवान, यूपी सिंह, घनश्याम शर्मा, शीतल रजक आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!