न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : पति ने पत्नी को ज्यादा मोबाइल इस्तेमाल करने से मना किया तो पत्नी नाराज हो गई। पति से झगड़ा कर पत्नी चुपके से घर से भाग गई और ट्रेन पकड़कर रांची पहुंच गई। घर से भागी महिला आसनसोल के कुरैशी मोहल्ले की रहने वाली है। रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर टहल रही इस महिला पर आरपीएफ के जवानों की नजर पड़ी। आरपीएफ के जवानों ने महिला से पूछताछ की। पहले तो महिला आनाकानी कर रही थी। कुछ नहीं बता रही थी। लेकिन, बाद में काफी समझाने बुझाने पर बताया कि पति से झगड़ा करने के बाद वह घर से चली आई है। महिला ने झगड़े की पूरी बात बताई। इसके बाद आरपीएफ के जवानों ने महिला से उसके पति का फोन नंबर लिया और उसके पति को घटना के बारे में बताया। इसके बाद रविवार की शाम महिला के पति रांची रेलवे स्टेशन पहुंचे। आरपीएफ ने महिला को उसके पति के हवाले कर दिया। इस महिला को सही सलामत उसके पति के हवाले करने में आरपीएफ के एएसआई एसके जयसवाल के अलावा कल्पना कुमारी, मनोज कुमार और एसपी टोप्पो का योगदान रहा।