न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : परसुडीह थाना क्षेत्र के सरजामदा का रहने वाला बसंत मिंज रविवार को ट्रेन से गिर गया। चलती ट्रेन से गिरने से बसंत मिंज गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सर पर गंभीर चोट आई है। आरपीएफ के जवानों ने ऑपरेशन सेवा के तहत बसंत मिंज को अस्पताल पहुंचाया और उसका इलाज कराया। बसंत मिंज ने बताया कि वह परसुडीह थाना क्षेत्र के सरजामदा के नीचे टोला शंकरपुर का रहने वाला है। वह टाटानगर हटिया ट्रेन से हटिया जा रहा था। तभी टुलिन रेलवे स्टेशन के ईस्ट केबिन के पास वह चलती ट्रेन से गिर गिर गया। इससे उसके सर पर चोट लग गई। टुलिन के पास तैनात आरपीएफ के जवान एन कुमार ने फौरन बसंत कुंज को अस्पताल पहुंचाया और उनका इलाज कराया।