न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में चल रहे मीडिया क्रिकेट कप में सोमवार को कालीमाटी और डिमना एकादश के बीच फाइनल मैच होगा। रविवार को कालीमाटी एकादश ने जुबली एकादश को 47 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। कालीमाटी एकादश की तरफ से सेमीफाइनल मैच में निसार अहमद ने अच्छी गेंदबाजी और बैटिंग की। रविवार को हुए सेमीफाइनल मैच में कालीमाटी एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 152 रन बनाए। कालीमाटी एकादश के निसार अहमद ने 34 गेंद पर 37 रन बनाए। कप्तान राघवेंद्र ने 28 रन बनाए। जवाब में जुबली एकादश की टीम 104 रन के स्कोर पर सिमट गई। रविवार को जीएसटी की टीम और अधिवक्ताओं की टीम के बीच भी फ्रेंडली मैच हुआ। यह मैच टाई हो गया।