न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के पुराना शिव मंदिर की दान पेटी का ताला तोड़कर चोरी कर ली गई थी। इस मामले में मंदिर के पुजारी प्रदीप सोलंकी के आवेदन पर रविवार को पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। चोरी की घटना 17 फरवरी को अंजाम दी गई थी। थाना प्रभारी अखिलेश्वर मंडल ने बताया कि पुलिस जांच में जुटी है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।