न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : पुलिस थाना क्षेत्र के डिमना रोड के पास राजीव पथ मून सिटी के करीब स्थित श्री साईं द्वारकामाई मंदिर में लगी दान पेटी तोड़ने का कुछ बदमाशों ने प्रयास किया। शनिवार को जब पुजारी राजेंद्र शर्मा मंदिर पहुंचे। तो देखा दान पेटी का ताला तोड़ने का सामान कैची, कटर, छेनी, हथौड़ी आदि वहां पड़ा हुआ है। लेकिन किसी तरह का धन निकासी बदमाश नहीं कर पाए हैं। दान पेटी भी क्षतिग्रस्त थी। घटना की जानकारी पुजारी ने भारतीय जनतंत्र मोर्चा के नेता संतोष भगत को दी। इसके बाद संतोष भगत मौके पर पहुंचे। उन्होंने वहां से उलीडीह थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है। संतोष भगत ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों का पता लगाकर उन्हें जेल भेजा जाए। इलाके में लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटना पहले भी घट चुकी है।