न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जिले में इस साल अब तक टीबी के 810 मरीज खोजे गए हैं। उनका इलाज चल रहा है। पिछले साल जिले में टीबी के 4123 मरीज मिले थे। इन सभी का इलाज चल रहा है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने जिले में टीबी मुक्त भारत अभियान शुरू किया है। विश्व टीबी दिवस पर इस अभियान की शुरुआत साकची में टीबी अस्पताल से हुई। इसे लेकर यहां विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अस्पताल के कर्मचारियों और स्कूल से आए छात्रों ने टीबी मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया। इसके तहत स्कूली छात्रों में इस प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। टीबी अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग जगह-जगह जागरूकता के लिए पंपलेट और पोस्टर बांटेगा। स्टीकर भी बांटे जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी टीबी के मरीज को खोजने में जुट गए हैं। जो मरीज मिलेंगे उनका वेलनेस सेंटर में इलाज होगा। उन्हें ₹500 प्रतिमाह दिया जाएगा। ताकि अपना पोषण कर सकें। उन्होंने बताया कि टीबी के जो भी मरीज मिल जाएंगे उनकी विभाग जान बचा लेगा। क्योंकि टीवी अब लाइलाज बीमारी नहीं है। उन्होंने अपील की कि जिन लोगों में टीबी के लक्षण हैं वह आकर जांच कराएं।