दीपावली पर 700 जवान करेंगे शहर की निगरानी
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : दीपावली और छठ को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। शहर में जहां जिला प्रशासन की तरफ से मजिस्ट्रेटों को तैनात किया गया है, वहीं एसएसपी ने 700 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की है। शहर के चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात रहेंगे। हिंद पीढ़ी, कर्बला चौक, कडरू आदि संवेदनशील इलाके में विशेष तौर से निगरानी की जा रही है। चर्च रोड, एजी मोड से लेकर हिनू चौक, करमटोली चौक से हॉट लिप्स चौक, कांटा टोली चौक से बहु बाजार, हिंद पीढ़ी, मेन रोड से लेकर कर्बला चौक, राजभवन से लेकर बूटी मोड़ तक के इलाके में बाइक दस्ते की तैनाती की गई है। कुल 36 इलाकों में बाइक दस्ता तैनात रहेगा। प्रत्येक स्थल पर दो दो बाइक दस्ते रहेंगे। ताकि किसी भी तरह की अनहोनी होने पर घटनास्थल पर फौरन पहुंचा जा सके। बाइक दस्तों को भ्रमण शील रहने की हिदायत दी गई है। सभी बाइक दस्ते संबंधित थाना प्रभारी और कंट्रोल रूम को अपनी लोकेशन बराबर नोट कराते रहेंगे। साथ ही 5 जगहों पर क्यूआरटी को तैनात किया गया है। बूटी मोड़ अल्बर्ट एक्का चौक, पिस्का मोड़, बिरसा चौक, चांदनी चौक, कांके रोड, मेन रोड आदि इलाके में क्यूआरटी के जवान तैनात रहेंगे। अधिकारियों ने शहर के 57 चौक चौराहों पर पुलिस के जवानों को तैनात किया है।