मानगो में डिमना रोड पर आग लगने से डिवाइडर की 7 दुकानें जलकर खाक, भाजपा नेता ने लिया जायजा
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : मानगो में डिमना रोड पर आग लगने से डिमना डिवाइडर में मौजूद 7 दुकानें जलकर खाक हो गईं। इनमें सब्जी, सिलाई, चाय समोसे की दुकान, आलू प्याज की दुकान आदि शामिल हैं। दुकानदारों का कहना है कि वह रात को दुकान बंद करके अपने घर चले गए थे। सोमवार को सुबह आए तो देखा की दुकानें जली हुई हैं। घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा नेता विकास सिंह मौके पर पहुंचे और दुकानदारों से बात की। विकास सिंह ने अपनी तरफ से बांस देने की बात कही है। इससे वह अपनी दुकान फिर बना सकें। दुकानदारों का कहना है कि उन्हें नगर निगम की तरफ से वेंडर कार्ड भी मिला हुआ है और वह लोग बाजार समिति को महसूल भी देते हैं। भाजपा नेता ने मांग की है कि पुलिस मामले की जांच करे कि। इन गरीबों की दुकानों में आग किसने लगाई। भाजपा नेता के साथ रामजी साहू, सत्येंद्र प्रसाद, राम सिंह कुशवाहा, मनोज ओझा, दुर्गा दत्ता आदि मौजूद थे।