न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : पहले चरण में जिला परिषद सदस्य पद के लिए कुल 69 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। घाटशिला के जिला परिषद वार्ड संख्या 15 से 9, वार्ड संख्या 16 से 6 और वार्ड संख्या 17 से 28 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। इसी तरह मुसाबनी प्रखंड में जिला परिषद वार्ड संख्या 18 से 5 और वार्ड संख्या 19 से 5 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। जबकि डुमरिया प्रखंड में जिला परिषद वार्ड संख्या 20 से 5 उम्मीदवारों ने ही पर्चा दाखिल किया है। गुड़ाबांधा प्रखंड के जिला परिषद वार्ड संख्या 21 से कुल 11 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। विशिष्ट अनुभाजन अधिकारी ने बताया कि पहले चरण के लिए कुल 69 नामांकन दाखिल हुए हैं। इनमें 20 महिला उम्मीदवार और 49 पुरुष उम्मीदवार हैं। अब नामांकन पत्रों की जांच का काम शुरू होगा। उन्होंने बताया कि शनिवार को नामांकन दाखिल करने के आखरी दिन घाटशिला प्रखंड के जिला परिषद वार्ड संख्या 15 से 3 और वार्ड संख्या 17 से 3 लोगों ने नामांकन किया। मुसाबनी के जिला परिषद वार्ड संख्या 18 से 2 लोगों, डुमरिया के जिला परिषद वार्ड संख्या 20 से 2 उम्मीदवारों और गुड़ाबांदा के जिला परिषद वार्ड संख्या 21 से 3 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।