Home > Education > जिले में ध्वस्त कराए गए 67 जर्जर विद्यालय, डीसी विजया जाधव ने सुंदर नगर में बैठक कर अधिकारियों से मांगी सूची

जिले में ध्वस्त कराए गए 67 जर्जर विद्यालय, डीसी विजया जाधव ने सुंदर नगर में बैठक कर अधिकारियों से मांगी सूची

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जिले में 67 जर्जर विद्यालय भवन ध्वस्त करा दिए गए हैं। डीसी विजया जाधव ने मंगलवार को सुंदर नगर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बैठक कर अधिकारियों से इन जर्जर विद्यालयों की सूची मांगी है। ताकि जिला की योजना में शामिल कराने के बाद इन विद्यालयों के नए भवन का निर्माण कराया जा सके। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन विद्यालयों में बिजली का कनेक्शन नहीं है। इसकी रिपोर्ट लेते हुए डीसी को सूची उपलब्ध कराएं। सभी विद्यालयों में बिजली कनेक्शन कराया जाएगा। विद्यालयों में रंग रोगन का भी निर्देश दिया गया है। डीसी ने सभी विद्यालयों में मासिक मूल्यांकन प्रारंभ करने की बात की है और बच्चों की उपलब्धि के अनुसार रिमेडियल क्लास चलाने का निर्देश दिया है। लॉकडाउन के कारण बंद होने वाले निजी विद्यालयों की भी डीसी ने सूची तलब की है स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए 2 दिन में विद्यालयों का रजिस्ट्रेशन कराने का भी निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिया है इस बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप प्रसाद शिक्षा अधिक जिला शिक्षा अधिकारी एसडी तिग्गा के अलावा सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!