न्यूज़ बी रिपोर्टर, नई दिल्ली : चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है। विदेश से भारत आए 6 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसे लेकर केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है। राज्यों को नए दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग भी चौकन्ना हो गया है। चीन से आगरा लौटे एक युवक के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद वहां हड़कंप मच गया है। युवक को 7 दिनों के लिए आइसोलेट कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस टीम युवक की निगरानी में जुटी है।