Home > India > 55 छठ घाटों पर बिजली विभाग के इंजीनियर तैनात, रखेंगे ट्रांसफार्मर पर नजर

55 छठ घाटों पर बिजली विभाग के इंजीनियर तैनात, रखेंगे ट्रांसफार्मर पर नजर

55 छठ घाटों पर बिजली विभाग के इंजीनियर तैनात, रखेंगे ट्रांसफार्मर पर नजर

छठ पर बिजली आपूर्ति सुचारू रखने के लिए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने किया इंतजाम
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची :
बिजली विभाग ने छठ पर्व पर सभी घाटों पर बिजली की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने की कवायद में इंजीनियरों की तैनाती कर दी है। सभी छठ घाटों पर कनीय अभियंता और सहायक अभियंताओं के साथ बिजली मिस्त्रियों को तैनात किया गया है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि वह छठ घाट के नजदीक के ट्रांसफार्मर पर नजर रखें। ट्रांसफार्मर खराब होते ही इन्हें ठीक कर छठ घाटों पर बिजली आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही बुधवार को शाम 6:00 बजे से रात 11:00 बजे तक सभी पावर सब स्टेशनों पर कनीय अभियंताओं को निगाह रखने को कहा गया है। बिजली विभाग के इंजीनियरों ने मंगलवार को दिन भर छठ घाटों के आसपास के ट्रांसफार्मर चेक किए। जहां जो खामी थी, उन्हें ठीक किया गया। इसके अलावा जिन ट्रांसफार्मर में तेल कम था। उनमें तेल डाला गया है।
राजधानी में 6 ट्राली ट्रांसफार्मर रहेंगे तैयार
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि राजधानी में ट्राली ट्रांसफार्मरों को तैयार रखा गया है। जैसे ही किसी छठ घाट पर ट्रांसफार्मर में कोई दिक्कत आएगी। ट्राली ट्रांसफार्मर को फौरन वहां पहुंचाया जाएगा। ताकि छठ व्रत धारियों को अंधेरे की वजह से कोई दिक्कत नहीं हो। इसके अलावा बिजली विभाग के पास 5 ट्राली ट्रांसफार्मर रिजर्व में हैं। इन्हें जरूरत पड़ने पर विभिन्न छठ घाटों के के पास भेजा जाएगा। इसके अलावा मंगलवार को सभी कार्यपालक अभियंताओं ने अपने अपने इलाके में बिजली के तारों से सटने वाले पेड़ की डालियों की छंटाई भी कर दी है। ताकि यह पेड़ बिजली की आपूर्ति में बाधा न बनें।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!