न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जिले के गुड़ाबांदा, डुमरिया, बोड़ाम, मुसाबनी आदि कई प्रखंडों में मोबाइल टावर की संख्या बेहद कम है। इसके चलते यहां मोबाइल से बात नहीं हो पाती। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार जिले में 432 शैडो एरिया या नो वायस एरिया हैं। जहां मोबाइल का नेटवर्क या तो नहीं है या काफी वीक रहता है। डीसी विजया जाधव ने साकची में शुक्रवार को बैठक कर इन इलाकों में मोबाइल टावर लगाए जाने की आवश्यकता पर चर्चा की और तय किया गया कि इन इलाकों में मोबाइल कंपनियों से बात कर टावर लगाए जाएंगे। डीसी ने कहा कि इन इलाकों में कई कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं। मोबाइल टावर नहीं होने से योजनाएं बाधित रहती हैं।