न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : दुर्गा पूजा पर सुरक्षा व्यवस्था को पटरी पर बनाए रखने के लिए 3000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। इसके अलावा मजिस्ट्रेट भी तैनात किए जाएंगे। जिला प्रशासन ने साकची के रविंद्र भवन के सभागार में केंद्रीय शांति समिति की बैठक की। इस बैठक में डीसी विजया जाधव और एडीएम एनके लाल के अलावा एसपी प्रभात कुमार भी शामिल हुए। डीसी विजया जाधव ने बताया कि शांति समिति की बैठक में विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों के प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याओं को रखा। कई जगह हाई मास्ट लाइट खराब है। इसे ठीक करने को कहा गया है। सड़कों की भी मरम्मत कराई जाएगी। विभिन्न पूजा पंडालों पर प्रशासन की निगाह रहेगी। विसर्जन जुलूस की ड्रोन से निगरानी की जाएगी। इसके लिए खाका तैयार किया जा रहा है कि कितने ड्रोन लगाए जाएं। यही नहीं सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। ताकि किसी भी तरह की अनहोनी पर अराजकतत्वों को चिन्हित कर उन्हें कड़ी सजा दी जा सके। पंडालों में फायर एक्सटिंग्विशर लगाने को भी समितियों को कह दिया गया है। समय से विसर्जन हो जाए यह भी समितियों को सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि ट्रैफिक का प्लान तैयार हो चुका है। इसके अलावा ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग की जा रही है। पंडाल देखने आए लोग अपने वाहन कहां पार्क करेंगे। इसके लिए पार्किंग स्थल भी चिन्हित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा। जिला कंट्रोल रूम से भी शहर की निगरानी की जाएगी।