Home > India > पंजाब में जुलाई से 30 तक लोगों की मिलेगी फ्री बिजली, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

पंजाब में जुलाई से 30 तक लोगों की मिलेगी फ्री बिजली, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

न्यूज़ बी रिपोर्टर, यूपी : पंजाब सरकार के एक महीने पूरे होने पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जनता के हित में एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि एक जुलाई से पंजाब के हर घर को 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिलेगी। पंजाब के सूचना व जनसंपर्क विभाग ने सरकार के इस फैसले को लेकर एक रिलीज भी जारी की है। इसमें हर घर को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की बात कही गई है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पहले ही ऐलान किया था कि वह 16 अप्रैल को जनता को एक नया तोहफा देंगे। 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने की बात को ही यह तोहफा माना जा रहा है। मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद पंजाब में जनता में खुशी की लहर दौड़ गई है। अमृतसर के सिमरनजीत सिंह मान कहते हैं कि जनता खुश है कि उसने एक अच्छी सरकार को चुना। इससे पहले पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने घर-घर राशन पहुंचाने की योजना भी शुरू की है। बिजली विभाग के एक आला अधिकारी ने बताया कि पंजाब सरकार ने हर घर को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने के लिए तैयारी कर ली है। इसके लिए राज्य पावर कारपोरेशन से डाटा प्राप्त किया गया है। बिजली विभाग के अधिकारी पूरी कवायद में जुटे हुए हैं। सरकार जहां हर घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देगी। वहीं 300 यूनिट से ज्यादा खपत होने पर उपभोक्ता से पूरे बिल का भुगतान लिया जाएगा।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!