चौकीदार की जमीन कब्जा करने आया था हथियार से लैस अपराधी, पुलिस ने खदेड़ कर तीन को दबोचा
-पंडरा ओपी के बजरा में 33 डिसीमिल जमीन की घेराबन्दी करने आया था आधा दर्जन अपराधी
-पन्डरा ओपी के चौकीदार ने काम रोकने को कहा तो अपराधियों ने तान दी बन्दूक, कहा: इतिहास याद रखोगे तो जायेगी जान
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची: पंडरा ओपी क्षेत्र के बजरा में बुधवार को 33 डिसमिल विवादित जमीन पर जबरन निर्माण कार्य करवा रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया। वहीं, कुछ लोग भाग खडे हुए। पकड़े गए अपराधियों में इतकी निवासी बिगा मिन्ज, पन्चू मिन्ज और आईटीआई के समीप रहने वाला अघनू तिर्की शामिल है। पुलिस ने अपराधियों के पास से दो दशी कट्टा, एक दोनाली बन्दूक सहित बड़ी मात्रा में गोली बरामद की है। घटना दोपहर 12 बजे की है। हथियार से लैस अपराधी बजरा के कुम्बाटोली स्थित एक जमीन पर बाउंड्री करवा रहा था। उक्त जमीन का मालिकाना हक पंडरा ओपी के बिरेन्द्र गोप एवं उनके अन्य हिस्सेदारों के पास है। जमीन पर कब्जे की सूचना पर बिरेन्द्र गोप मौके पर पहुंचे और काम रोकने को कहा। इसपर अपराधियों ने बन्दूक तान दी। यहां से भाग जाने नहीं तो हत्या कर देने की धमकी दी। बिरेन्द्र ने कहा कि जमीन हमारी है और इसका मामला कोर्ट में चल रहा है। ऐसा बोलने पर बिगा मिन्ज ने कहा कि जमीन का इतिहास रखोगे तो मारे जाओगे। चौकीदार ने तत्काल इसकी सूचना पंडरा ओपी पुलिस को दी। बिना देर किये पुलिस की टीम बजरा पहुंचकर अवैध निर्माण रोक दिया। वहीं, पुलिस को देखकर हथियार से लैस अपराधी भागने लगे पुलिस ने खदेड़ कर तीन को दबोच लिया।
अपराधियों का नक्सली कनेक्शन खंगाल रही पुलिस—–
पंडरा एवं आसपास के इलाके में नक्सलियों से मिलकर भूमाफिया बड़े पैमाने पर जमीन करोबार कर रहे हैं। नक्सली के संरक्षण में भू माफिया डरा धमका कर औने पौने दाम पर जमीन लेना, विवादित जमीन पर अवैध कब्जा का खेल खेल रहा है। इस खेल में कई दफे जमीन लाल भी हुई है। हाल के दिनों मे कई अपराधी पकड़े गए हैं जो क्राईम से अर्जित पैसा जमीन के धन्धे लगाया था।